अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ अभियान में शुक्रवार को महाराजगंज थाना पुलिस ने मड़ना के कछार क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान में हजार लीटर लहन नष्ट कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर महाराजगंज थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के लिए बदनाम सरयू के कछार क्षेत्र स्थित मड़ना गांव क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस टीम को देख अवैध शराब के निर्माण में जुटे स्थानीय लोग मौके से भाग निकले और कोई भी पुलिस के हाथ नहीं लगा। थाना की पुलिस ने सरयू के कछार में चल रही कई शराब भट्ठियों को तोड़ डाला और शराब निर्माण के लिए रखे 3000 लीटर लहन को नष्ट करवा दिया।
क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि महाराजगंज थाने की पुलिस टीम ने कई कच्ची-पक्की भट्ठियों को तोड़ा है तथा खरपतवार के बीच प्लास्टिक के गैलन में भिगो कर रखे गए हुए महुआ अर्थात लहन को नष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि कुल 3000 लीटर लहन नष्ट कराया गया है तथा कारोबार से जुड़े लोगों की शिनाख्त कराई जा रही है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also read