विद्युत विभाग के उप केंद्र पर पुलिस का पहरा–

0
214

अवधनामा संवाददाता

 विभाग के हड़ताल का असर के कम करने के लिए बड़े अफसर रहे हलकान।

सुल्तानपुर। विद्युत कर्मियों की हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना रहा। शहर के विभिन्न को केंद्रों पर पुलिस का पहरा पड़ा रहा।डाकखाना उपकेंद्र पर नगर कोतवाली के घंटाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी विद्युत उपकेंद्र की रखवाली करते रहे ।अंदेशा था कि विद्युत कर्मियों की हड़ताल का असर कहीं विद्युत कटौती पर ना हो जाए । जिस कारण राजस्व महकमे के कर्मचारी भी उप केंद्र पर रतजगा करते रहे ।बीच-बीच में एडीएम एफआर मनोज पांडेय, उपजिलाधिकारी सीपी पाठक जाकर मौके का जायजा लेते रहे।विद्युत विभाग के एसएसओ सभी क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति के लिए डटे रहे।रात भर कहीं कटौती की सूचना नही रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here