जय बाबा बर्फानी कांवड़ सेवा शिविर में पुलिस की हो रही प्रशंसा

0
139

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। प्रदेश में पहली बार पुलिस विभाग की ओर से कांवड़ तीर्थ यात्रियों की सेवा को आयोजित शिविर पूरी तरह चर्चाओं में है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिविर संयोजक थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित की प्रशंसा कर चुके है। शिविर में प्रतिदिन पुलिस कर्मी शिव भक्तों की सेवा कर अपने डयूटी का भी निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे है।

उत्तर प्रदेश में पहली बार अम्बाला रोड पर जय बाबा बर्फानी कांवड़ शिविर का आयोजन थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित व सहयोगी समाजसेवी विनय जिंदल, सागर गुप्ता, विभोर, मोहित, हर्षित गोयल आदि के नेतृत्व में लगाया गया, जिसका उद्घाटन सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने किया। इस शिविर में थाना कुतुबशेर पुलिस तन-मन-धन से काम कर रही है। ऐसा ही नजारा बीती रात देखने को मिला, जब थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित कांवड़ियों की अटूट आस्था के साथ सेवा करते नजर आए। उन्होंने सभी कावड़ियों का हाल-चाल जान उनको दवाईयां भी दी तथा सभी भोले भक्तों को भोजन भी खिलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय जिंदल, सागर गुप्ता, विभोर मोहित, हर्षित गोयल, एसआई प्रदीप चीमा, एसआई जितेंद्र शर्मा, एसआई बच्चन सिंह के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भोलो भक्तों की सेवा कर धर्म लाभ उठाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here