बैंक के बाहर हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलाशा

0
144

 

अवधनामा संवाददाता

– आपरेशन क्लीन के तहत पुलिस को मिली एक और सफलता
– आधा दर्जन लुटेरों को किया गया गया गिरफ्तार
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिन्दन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार के निकट पर्येक्षण में आज थाना गिरवां पुलिस द्वारा कस्बा गिरवां में सेंट्रल बैंक के सामने से हुई लूट की घटना का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें 03 बाल अपचारी भी शामिल हैं । गौरतलब हो कि 8 अगस्त 22 को आर्यावर्त बैंक से पैसा निकालकर वापस आ रहे एक व्यक्ति से सेंट्रल बैंक के सामने से 06 अभियुक्तों द्वारा 01 लाख 35 हजार रुपये की लूट,टप्पेबाजी  की घटना को अंजाम दिया गया था । इस संबंध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज की मदद् से अभियुक्तों की पहचान करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी धनराशि व 02 एंड्रायड फोन बरामद हुए हैं ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here