अपहरण की झूठी कहानी का पुलिस ने की पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

0
101

अवधनामा संवाददाता

शेयर मार्केट में हारे पैसे की भरपाई के लिए भतीजे ने रची झूठी अपहरण

दोस्तों ने मांगे थे आठ लाख रुपए फिरौती, पडरौना क्षेत्र के मटियरवा का मामला

कुशीनगर। शेयर ट्रेडिंग मार्केट में हारे पैसे की भरपाई के लिए दोस्तों के साथ अपने चाचा से आठ लाख रूपए फिरौती मांगने वाले भतीजे की झूठी अपहरण की कहानी का पडरौना कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस घटना में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही इनके पास से दो अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ है।

बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी उत्तरी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा शेयर मार्केट ट्रेडिंग का काम करते है जिसमें कई लोगो से पैसा उधार लेकर लगाए थे जिसमें अभियुक्तों को काफी घाटा हो गया जब वे लोग अपना पैसा मांगने लगे तो अभियुक्तों पर पैसा वापस देने का अत्यधिक दबाव हो गया जिस कारण अभियुक्तगणों ने एक साथ योजना बनाया कि अपने ही साथी से किशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह का उसकी सहमती से अपहरण कर लिया जाय ताकि उसके चाचा लाल साहब सिंह जो पेशे से शिक्षक है जिनके पास पर्याप्त पैसा है किशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह को छोड़ने के बदले अभियुक्तों को अत्यधिक पैसा मिल जाएगा जिससे अभियुक्तों अपने कर्जे को चुका दे इसी योजना के तहत बीते 1 अप्रेल को समय 3 बजे किशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह अपने दो भाईयो अंकित सिंह व चचेरा भाई प्रतीक सिंह को जानबुझकर अपने साथ ले लिया जिससे यह पता चले कि मेरा वास्तव में अपहरण हुआ है, उक्त तीनो अभियुक्तों अपने गांव मटियरवा से चन्दरपुर अपनी मोटरसाईकिल से जा रहे थे जिसको अभियुक्त किशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह द्वारा जानबूझकर उसी सुनसान रास्ते से ले जाया जा रहा था कि सुनसान जगह पर ही दो व्यक्तियो विकाश चौबे व राजा जायसवाल द्वारा किशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह का उसके भाईयो को अवैध तमंचा दिखाकर अपहरण कर लिया गया तथा अपनी मोटरसाईकिल से लेकर भाग गया। जिसकी सूचना अभियुक्त किशन सिंह उर्फ हिमांशु के भाई द्वारा उसी दिन समय 3:44 बजे पीआरवी को दी गई जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में जुट गई थी। उक्त घटना के पश्चात अभियुक्तों द्वारा किशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह के चाचा लाल साहब सिंह से कठकुईया रेलवे स्टेशन पर 08 लाख रूपये की मांग की जा रही थी। पुलिस की सक्रियता से घटना में सम्मिलित अभियुक्तगणों गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में किशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह निवासी वार्ड नं0- 06 मटियरवा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, विकाश चौबे पुत्र अवधेश चौबे निवासी वार्ड नं0-15 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर व राजा पुत्र रामनाथ जायसवाल निवासी वार्ड नं0-15 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here