अवधनामा संवाददाता
सुकरौली में दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई चोरी के 2.40 लाख भी बरामद
कुशीनगर। जिले की हाटा कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल व सर्विलांस सेल की मदद से अंतर्राज्जीय ठठेरा गैंग का खुलासा करते हुए तीन ठगों को दबोचा है। पुलिस टीम इन तीनों अभियुक्तों के पास से चोरी व ठगी की गई 20 लाख 65 हजार रुपए बरामद कर जेल भेज दिया।
मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान ठगी गैंग का खुलासा करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि विहार प्रान्त व उ.प्र. राज्य के पूर्ववर्ती सीमावर्ती जिलों में उक्त गैंग “ठठेरा गैंग” के नाम से अपराधी कृत्य अंजाम देता है जिसका केन्द्र बिन्दु जिला बेगूसराय बिहार है। इसका सरगना विकास कुमार शाह जो स्वयं बेगूसराय का रहने वाला है गैंग को संचालित करता है। यह लोग बिहार व उ.प्र. के भिन्न-भिन्न जिलों के भिन्न-भिन्न कस्बों व कालोनियों में रेकी कर भोली-भाली वृद्ध महिलाओ को लक्ष्य बनाकर इस गैंग के दो सदस्य किसी अज्ञात कम्पनी का जेवरातों की सफाई की आड लेकर दिनदहाड़े घरों के अन्दर घुसते है तथा अपने पास मौजूद शोरा तेजाब केमिकल के घोल व नमक तेजाब केमिकल के घोल का इस्तेमाल करते हुए सोने के जेवरातों को तरल पदार्थ/लिक्विड फार्म में परिवर्तित कर देते है तथा धोखा-धडी से उस लिक्विड को प्रिजर्व कर चोरी कर लेते है तथा पुनः ठोस तांबा उस घोल में सम्मिलित कर गर्म करते है तथा सोने व तांबा को फिर से मिक्स कर ठोस रूप में संरक्षित कर दूर दराज झारखंड व सिवान क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर तांबा व सोने को पृथक कर सोने को सस्ते दामों पर बेच देते है तथा लाखो रूपयो का अवैध धन अर्जित करते है तथा इस अवैध धन का आपस में बराबर बंटवारा कर लेते है तथा यह गैंग इतना शातिर है कि अपने-आपको सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए कूटरचित दोपहिया वाहनों में आरसी का इस्तेमाल करते है तथा इनको सत्यापित करने के लिए कूटरचित मोहरों का भी प्रयोग करते है तथा गाड़ियों की अदला-बदली भी कर लेते है मौका मिलने पर लक्ष्य किए गए मकाने के वृद्ध महिलाओ को झांसे में लेकर धोखा-धडी से उनके जेवर लेकर फरार हो जाते है इनसे बरामद सफेद धातु व पीली धातु के जेवर तमाम घटनाओं से सम्बन्धित है। पकड़े गए अभियुक्तों में विकास कुमार पुत्र उपेन्द्र शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय बिहार, विक्की कुमार पुत्र सूरज साह निवासी मुस्कीपुर कोठी थाना गोगड़ी जिला खगरिया बिहार व संतोष कुमार पुत्र स्व. मेवालाल निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खुलासा करने पर पीड़ितों ने पुलिस को ज्ञापित किया धन्यवाद
मंगलवार को कुशीनगर पुलिस द्वारा अंतर्राज्जीय चोरों/ठगो के “ठठेरा गैंग” का पर्दाफाश, दिनदहाड़े घरों में घुसकर धोखाधड़ी से सोने के जेवरात, चोरी किए गए घटनाओं के नगद रूपया 2 लाख 40 हजार, गैंग द्वारा उक्त घटनाओं में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चोरी की गई सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात व अपराध में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल सहित कुल बरामदगी कीमत लगभग 20 लाख 65 हजार रुपए के साथ गैंग के सरगना सहित कुल तीन शातिर ठगो को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण बहुत ही अल्प समय में किया गया। इसी क्रम में पीडितों द्वारा पुलिस कार्यालय में एसपी धवल जायसवाल को पुलिस के इस सराहनीय कार्य हेतु पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।