अवधनामा संवाददाता
सीओ व कोतवाल की जैकिट में लगी गोली, सुरक्षित
बिरधा चौकी क्षेत्र के ग्राम खड़ेरा- बमरौला गांव के मध्य हुयी फायरिंग
तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में पुलिस ने कराया दाखिल
ललितपुर। शक्कर- गुड़ के थोक व्यापारी के मुनीम से छह दिन पहले हुयी लूटकाण्ड को लेकर मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को गोली लगी है, जबकि क्षेत्राधिकारी सदर व शहर कोतवाल की बुलेट प्रूफ जैकिट में गोलियां जा धंसी। सूचना मिलने पर एसपी मो.मुश्ताक भी मौके पर पहुंच गये। घायल बदमाशों से तीन अवैध तमंचे, मोटर साइकिल व लूट की रकम भी बरामद की गयी है। एसपी ने पुलिस टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है।
घायल बदमाशों से मिलने अस्पताल पहुंचे एसपी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुये बताया कि सीमावर्ती मध्य प्रदेश में संचालित विधानसभा चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अपराध और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संजीदा है। एसपी ने बताया कि मंगलवार की देर रात क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में शहर कोतवाल हरीशंकर चन्द द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच पुलिस को एक बाइक पर तीन व्यक्ति दिखायी दिये, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया। बदमाश ग्राम खड़ेरा-बमरौला के मध्य पहुंचे ही थे, कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिये। एक के बाद एक तीन राउण्ड फायरिंग की गयी। नेतृत्व कर रहे सीओ सिटी व कोतवाल की बुलेट प्रुफ जैकिट में एक-एक गोली जा धंसी। जबावी कार्यवाही करते हुये पुलिस ने भी फायर झोंक दिये। इस दौरान तीनों बदमाशों को पैर में गोली लग गयी और तीनों घायल हो गये। तीनों बदमाशों से जानकारी की तो पुलिस की बांछे खिल उठी। तीनों बदमाश शक्कर व्यापारी के मुनीम से लूटकाण्ड के आरोपी थे। सूचना मिलने पर एसपी मो.मुश्ताक भी मौके पर जा पहुंचे। इसी बीच घायल बदमाशों को उपचार के लिए एम्ब्युलेंस के जरिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। पकड़े गये बदमाशों के नाम ग्राम मसौराकलां निवासी दिनेश कुशवाहा पुत्र गनेश कुशवाहा, नरेन्द्र कुशवाहा पुत्र बारेलाल व प्रीतम कुशवाहा पुत्र भीकम कुशवाहा बताये गये हैं।
तेरह अक्टूबर को अपराह्न करीब 12.20 बजे स्टेशन रोड निवासी शक्कर व्यापारी पदमचंद्र जैन के मुनीम लक्ष्मीपुरा निवासी अनन्तराम साहू पुत्र आशाराम से बदमाशों ने गल्ला मण्डी के पास स्थित होण्डा शोरूम के सामने 4 लाख 27 हजार 830 रुपयों से भरा बैग चाकू से बद्दी काटकर लूट लिया था। मुनीम ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन मिर्ची पाउडर आंखों में डालते हुये बदमाश भागने में कामयाब रहे थे। तत्समय एसपी मो.मुश्ताक ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर घटना का जल्द पटाक्षेप करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया था। तब से पुलिस जांच में सक्रिय थी।
बिरधा क्षेत्र में 27 दिन में दूसरी मुठभेड़
चौकी बिरधा क्षेत्र में पुलिस द्वारा ग्राम भैंसाई-बिरधा के बीच 22 सितम्बर 2023 को हत्यारोपियों के साथ मुठभेड़ हुयी थी। जिसमें दो हत्यारोपियों को पैर में गोली लगी थी और वह पकड़े गये थे। हत्यारोपियों से मुठभेड़ के ठीक 27 दिन बाद चौकी बिरधा क्षेत्र के ही ग्राम खड़ेरा-बमरौला के मध्य पुलिस व लुटेरों के बीच फिर मुठभेड़ हुयी है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है।
तीन तमंचे, बाइक व लूट की रकम हुयी बरामद
एसपी मो.मुश्ताक ने अस्पताल पहुंच कर मीडिया कर्मियों को बताया कि मुठभेड़ के दौरान जबावी कार्यवाही में बदमाशों को पकड़ लिया गया है। बताया कि बदमाशों के पास से तीन अवैध तमंचे, बाइक, बैग, कई दस्तावेज और लूटे गये रुपयों में 4 लाख 21 हजार रुपये की रकम बरामद की गयी है। एसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण में बदमाशों से पूछताछ की जायेगी।
पुलिस पार्टी को 25 हजार रुपये के ईनाम देने की घोषणा
लूटकाण्ड के बाद फरार हुये बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद एसपी मो.मुश्ताक ने तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम की घोषित कर दिया था। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को उनके द्वारा 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी है। एसपी ने बताया कि जनपद की पुलिस अपराध और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए तत्पर है।
प्रीतम ने की थी पूरी जानकारी
मुठभेड़ में पकड़े गये प्रीतम कुशवाहा ने बताया कि वह शक्कर व्यापारी की दुकान के बगल में कार्य करता था। जहां से उसने अनन्तराम साहू की पूरी जानकारी जुटायी। अनन्तराम कब, कहां और कैसे रुपये की वसूली के लिए जाता है। तत्पश्चात पूरी रेकी करने के बाद मुनीम से रुपयों का थैला छीनकर भाग गये थे।
लुटेरों को पकडऩे वाली टीम में
मुठभेड़ के दौरान सीओ सिटी अभय नारायण राय, कोतवाल हरीशंकर चंद, सर्विलांस सेल से उप निरीक्षक सतीश कुशवाहा, जखौरा थानाध्यक्ष उ.नि.राहुल राठौर, एसओजी टीम, बिरधा चौकी प्रभारी उ.नि.प्रवीन कुमार, मसौरा चौकी प्रभारी उ.नि.अनुज सिंह, बिरधा चौकी से उ.नि. आनन्द तिवारी शामिल रहे।