सौजना थानाध्यक्ष पारूल सिंह ने मुठभेड़ में ईनामियां बदमाशों को पकड़ा
ललितपुर। कुछ समय पहले बाइक सवार बदमाशों द्वारा नाराहट के व्यापारी लक्ष्मीनारायण गुप्ता को अपहरण करने का प्रयास किया गया था। अपहरण में असफल होने के बाद बदमाश भाग निकले थे। बदमाशों की तलाश कर रही ललितपुर पुलिस का बड़ी सफलता उस समय मिली, जब अपहरण प्रकरण में शामिल दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। सौजना थानाध्यक्ष उप निरीक्षक पारूल सिंह चन्देल ने पुलिस टीम के साथ इस मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के इनामिया दो बदमाश पकड़े गये हैं, जिनमें से एक बदमाश को गोली भी लगी है।
वहीं पुलिसने बदमाशों के पास से एक अवैध देशी तंमचा 315 बोर, 01 खोखा ारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 शेविंग ब्लेड, 01 स्पेलेन्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की है। पुलिस महकमे की ओर से जारी प्रपत्र के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा नारी शक्ति, सम्मान व स्वावलम्बन के दृष्टिगत मिशन शक्ति अभियान फेज-5 का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी व एसपी ललितपुर के संयुक्त निर्देश पर यह कार्यवाही हुयी। एएसपी कालू सिंह व सीओ महरौनी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में मुठभेड़ की कार्यवाही को सौजना थानाध्यक्ष पारूल चंदेल ने अंजाम दिया है।
मुठभेड़ के दौरान जिला फतेहपुर के थाना जहानाबाद व हाल म.प्र. के जिला निवाड़ी अंतर्गत थाना पृथ्वीपुर के मोहल्ला नरेगा निवासी धर्मेंद्र उर्फ पुपला पुत्र विशाल उर्फ विशालू उर्फ रामविशाल एवं शिवा पुत्र कमलेश को हिरासत में लिया है। दोनों पर आरोप है कि दोनों बदमाशों ने बीते दिनों नाराहट क्षेत्र से व्यापारी को कटटा दिखाकर मोटर साइकिल से दिन-दहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि सौजना पुलिस मैगुवां रोड पर लरहन तिराहा के पास चैकिंग कर रहे थे, तभी बदमाश आये और पुलिस को देखकर भागने लगे।
लेकिन पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में पुलिस ने फायर झोंक दिया, जिससे धर्मेंद्र के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र पर पूर्व में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं दूसरे बदमाश शिवा पर भी चार मामले पहले से दर्ज हैं। एसपी ने बदमाशों को पकडऩे वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नकद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की।





