पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल, गिरफ्तार

0
128

गौकशी मामले में थे वांछित

थाना भोजपुर पुलिस ने मंगलवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों ही बदमाश गौकशी के मामले में वांछित चल रहे थे। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस एवं प्रयुक्त कार की तलाशी लेने पर उसमें से गौकशी करने के औजार बरामद हुए हैं।

डीसीपी (ग्रामीण) एसएन तिवारी ने बताया कि यह मुठभेड़ ग्राम मुकीमपुर व ग्राम अमीपुर नगोला के बीच पुलिया के पास उस समय हुई जब पुलिस चेंकिग कर रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से एक सिल्वर कलर की कार आते हुए दिखायी दी, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उसमें से 03 बदमाश उतरकर भागे। उनमें से एक बदमाश ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया। जवागह फायरिंग में उस बदमाश के पैर में गोली लगी। पूछने पर इसने अपना नाम आसिफ निवासी मेरठ बताया था। मौके से दो बदमाश फरार हो गये। इस सम्बन्ध में कन्ट्रोल, स्वाट टीम, ग्रामीण जोन को सूचना दी गई एवं इनकी गिरफ्तारी हेतु सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। कुछ समय के बाद एक अन्य बदमाश नुरु पुत्र पृथ्वी को गिरफ्तार किया गया। स्वाट टीम द्वारा तीसरे बदमाश की घेराबन्दी की गई तो बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता हुआ देख स्वाट टीम पर फायर किया। आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पूछने पर इसने अपना नाम वारिस निवासी भोजपुर बताया। पूछताछ में इन्होंने विगत दिनों ग्राम मुकीमपुर व अमीपुर नगोला के बीच पुलिया के पास गौकशी करना स्वीकार किया। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जा रही है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी मोदीनगर भेजा गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here