पुलिस नें चोरी की घटना का  किया खुलासा

0
60

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

करीब 02 लाख की कीमत के एक हार सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।
हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 01.06.2022 की रात्रि थाना राठ पुलिस द्वारा गश्त के दौरान रोडवेज बस अड्डे के पास से मु0अ0सं0-246/22, धारा-379 आईपीसी के एक संदिग्ध अभियुक्त दिलशाद पुत्र मुबाराक को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त घटना से सम्बंधित एक बड़ा हार (पीली धातु वजन लगभग 40 ग्राम) बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि दिनांक 27.05.2022 को रात्रि के समय रोडवेज बस स्टैण्ड राठ के अन्दर एक ट्राली बैग से चैन के नीचे ब्लेड से काटकर उसमें रखे एक बैग में से मैंने व मेरे एक साथी राक्स उर्फ ईशु पुर राजेश बुधौलिया नि0 मुहल्ला बुधौलियाना कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर के साथ मिलकर सोने के जेवरात चोरी किये थे। मेरे हिस्से में एक बडा हार आया था और बाकी का सामान एक हार, एक झुमका व अंगूठी मेरा साथी राक्स उर्फ ईशु लेकर हैदराबाद चला गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना राठ में मु0अ0सं0-246/22 धारा-379 आईपीसी पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।दिलशाद पुत्र मुबारक उम्र करीब 19 वर्ष नि0मु0 फरसौलियाना कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर।
घटना में वांछित अभियुक्त
राक्स उर्फ ईशु पुर राजेश बुधौलिया नि0 मुहल्ला बुधौलियाना कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर की तलाश की जा रही है।  एक बड़ा हार पीली धातु (40 ग्राम) (कीमत लगभग 2 लाख रुपये) की बरामदगी हुई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here