प्रयागराज महाकुंभ मेला -2025को दृष्टि गत र खते हुए पुलिस ने विशेष पर्व स्नान तिथियों पर अयोध्या सीमा रुट डायवर्जन किया है। रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को जगदीशपुर -अयोध्या मार्ग हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे वाया अम्बेडकर नगर होते हुए बस्ती गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा।
मकरसंक्रांति के पर्व पर 13जनवरी को समय आधी रात बाद दो बजे से 15जनवरी को रात 11बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। मौनी अमावस्या को 29जनवरी को प्रातः 2बजे से 30जनवरी को रात 11बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। बसंत पंचमी पर तीन फरवरी से चार फरवरी तक,माघी पूर्णिमा पर 12फरवरी से 13फरवरी तक तथा महाशिवरात्रि पर 26फरवरी से 27फरवरी तक इसी समय के अनुसार रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
Also read