Sunday, March 2, 2025
spot_img
Homekhushinagarपुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों संग किया फ्लैग मार्च

पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों संग किया फ्लैग मार्च

अवधनामा संवाददाता

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार मनोज कुमार वर्मा ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को सुरक्षा का एहसास कराते हुए अमन और शांति का संदेश दिया।यह फ्लैग मार्च अहिरौली बाजार थाना परिसर से प्रारंभ होकर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर, खोट्ठा बाजार, भैंसही बाजार,रामपुर झुरिया, तिनहवा चौराहा, अहिरौली बाजार कस्बा, टीकर बरवां बाबू मुंडेरा लाला सहित दर्जनों गांवों चौरहो भीड़ भाड़ वाली इलाकों में भ्रमण कर लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। प्लाटून कमांडर धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा की चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए आम जनमानस का सहयोग जरूरी है। इस दौरान थाना अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा कांस्टेबल दिनेश पाण्डेय गुड्डू राजभर अमित कुमार अनिल कुमार जितेंद्र भारती सहित अर्धसैनिक बल के दर्जनों जवान मौजूद रहे।

0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular