पुलिस ने पकड़े वारण्टी

0
142

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में चलाये गये अभियान तलाश व गिरफ्तारी वांछित / वारण्टी के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी महोदय तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ.नि. बाली सिंह मय हमराह उ.नि. प्रवीन मय हमराह पुलिस बल के 02 नफर वारंटी वीरपाल पुत्र श्रीराम यादव निवासी ग्राम खांदी मजरा गनेशपुरा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर व हन्नू कुशवाहा पुत्र भोगीराम कुशवाहा निवासी ग्राम खांदी मजरा बागन्नी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर तथा 02 नफर जिला बदर रामजी पुत्र नाथूराम कुशवाहा नि.ग्राम तरगुवां मोहल्ला आजादपुरा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर व संदीप उर्फ रामशरन भौड़ेले पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र करीब 36 वर्ष नि.ग्राम ककड़ारी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय भेजा जा रहा है। जिला बदर रामजी उपरोक्त व संदीप उर्फ रामशरन भौडेले उपरोक्त के विरुद्ध धारा 3/10 उ.प्र. गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम व 93/23 धारा 3/10 उ.प्र. गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि. बाली सिंह भदौरिया, उ.नि. प्रवीन कुमार, उ.नि. ओमकार, कां. जितेन्द्र सिंह, का. शुभम तिवारी, का.ऋषभ कुमार, कां. रजनीश आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here