Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुलिस ने दबोचे तीन शातिर वाहन चोर, बाईक के पुर्जे बरामद

पुलिस ने दबोचे तीन शातिर वाहन चोर, बाईक के पुर्जे बरामद

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की गयी बाईक के खुर्द बुर्द किए गए पुर्जे बरामद कर लिये। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि विगत् 19 मार्च को वादी असलूब साबरी पुत्र अयूब साबरी निवासी यूनिवर्सल इंजीनियरिंग कारपोरेशन अंबाला रोड थाना कुतुबशेर की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की बाईक चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कुतुबशेर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी व असगर अली के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उनाली रोड पर एक खण्डहर पड़े मकान से तीन शातिर वाहन चोरों रौनक अली उर्फ आशू पुत्र इजहार हुसैन निवासी मौ.महल कस्बा व थाना नानौता, मिसम उर्फ सैयद अली पुत्र सुजात हुसैन निवासी मौ.छत्ता कस्बा व थाना नानौता, अजहर पुत्र इकराम निवासी मौहल्ला चाहमंजिली कोर्ट कस्बा व थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाईक को खुर्द बुर्द अवस्था में बरामद कर लिया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपी रौनक अली ने खुलासा किया कि बरामद बाईक उसने अपने साथ मिसम उर्फ सैयद अली के साथ विगत् 18 मार्च को यूनिवर्सल इंजीनियरिंग कारपोरेशन अंबाला रोड से चोरी की थी और बाईक को हमने नानौता कस्बे के पास छिपा दिया था और कुछ दिन बाद हमने अजहर से मिलकर बाईक को कटवा कर तीन कट्टो में भर लिया था, जिन्हें आज हम यहां बेचने की फिराक में थे कि तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular