पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौ- तस्कर के पास से पकड़ा 35 लाख रूपये का अवैध चरस

0
84

अवधनामा संवाददाता

स्वाट टीम और तरयासुजान पुलिस को मिली सफलता

तमकुहीराज, कुशीनगर। स्वाट टीम और तरयासुजान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी के लिए बाहर जा रही चरस की खेप के साथ आलम उर्फ धोनी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस द्वारा करीब सात किलो अवैध चरस बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी पच्चीस हजार रूपये की इनामिया अपराधी है जिसके ऊपर प्रदेश के कई जनपदो में गौ तस्करी के मुकदमे पंजीकृत है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कार्रवाई में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व में विगत कुछ दिनो से थाना तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम,सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो मे गौ तस्करी करने वाले गौ तस्कर के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी इसी दौरान सूचना मिली कि गौ तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य जो जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान व थाना पटहेरवा से वांछित है और इसके उपर जनपद लखनऊ के थाना इटौजा थाना चिनहट, जनपद गोरखपुर के थाना चौरी चौरा, जनपद वाराणसी के थाना रोहनिया व जनपद मुजफ्फरपुर के थाना कोतवाली मे भी गौ तस्करी व अन्य जघन्य अभियोग के अपराध पंजीकृत है और 25 हजार की इनामिया है जो अवैध चरस लेकर एक मारुती 800 कार (BR01CU7815) से बिहार की तरफ जा रहा है मुखबीर की सूचना पर तरयासुजान थाना क्षेत्र के दनियाडी बाजार के आगे घेर बंदी कर उक्त आरोपी को पकड लिया गया। जिसके पास से एक मारुती 800 कार से लगभग सात कि0 ग्रा0 अवैध चरस अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गयी है। आपको बता दे अभियुक्त जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान व थाना पटहेरवा से वांछित भी था व काफी दिनो से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here