पुलिस हिरासत में आरोपित ने की आत्महत्या

0
117

अफसरों में मचा हडक़ंप; जज की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम

अपने साथी को चाकू मारकर घायल करने वाले एक आरोपित अमित ने रविवार देर रात क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 के हिरासत में आत्महत्या कर ली है। इस मामले को लेकर अमित के परिवार वालों में रोष है। उधर, पुलिस ने मृतक अमित के शव को बादशाह के अस्पताल में रखवा दिया है। बताया गया कि तीन दिन पहले मॉल ऑफ फरीदाबाद में गाजीपुर के रहने वाले हरीश को उसके साथी अमित ने पैसों के लेनदेन के चक्कर में चाकू मारकर घायल कर दिया था। बताया गया कि अमित ने हरीश पर चाकू से तीन वार किए थे, जिससे हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाने में आरोपित अमित के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने आरोपित को पूछताछ के लिए उठाया था। वहीं, रविवार रात को आरोपित अमित ने क्राइम ब्रांच की हिरासत में ही आत्महत्या कर ली। अमित के शव का पोस्टमार्टम जज की निगरानी में डॉक्टर के बोर्ड से कराया जाएगा। उसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here