Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeनेशनल हाइवे की सर्विसलेन पर पुलिस का कब्जा 

नेशनल हाइवे की सर्विसलेन पर पुलिस का कब्जा 

 

 

अवधनामा संवाददाता

बुद्ध पर्यटन का मुख्य द्वार भी अतिक्रमण का शिकार
जब्त ट्रको के जमावड़े से दुर्घटना का खतरा बढ़ा
कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल कुशीनगर के मुख्य गेट पर पुलिस द्वारा कब्ज़े में लिए गए वाहनों हाइवे के सर्विस लेन पर खडा कर अतिक्रमण किया गया हैं। यह अतिक्रमण कुशीनगर पुलिस चौकी के सामने पुलिस के जिम्मेदारों की देख रेख में हुआ है। नेशनल हाईवे 28 के सर्विसलेन पर पुलिस द्वारा खड़ी कराई गई ट्रको और वाहनों से दुर्घटनाओं का खतरा तो बढा ही हैं वही दूसरी ओर बुद्ध महापरिनिर्वाण पर आने वाले पर्यटकों के वाहनों को खासा दिक्कत उठाना पड़ रहा। पुलिस के इस अवैध अतिक्रमण पर पुलिस और राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जुड़े लोग कुछ संतोजनक प्रतिक्रिया नही दे रहे।
पुलिस चौकी कुशीनगर जो भगवान बुद्ध पर्यटन स्थली मुख्य गेट के सामने स्थित है। जहां पुलिस ने पहले पाँच ट्रक और एक बस के साथ तीन ऑटो जो पुलिस कार्यवाही में है खड़ी की गई थी। ये सभी गाड़िया नेशनल हाईवे 28 के सर्विसलेन पर खड़ी की गई थी। जिससे लोगो को दिक्कत तो होती पर पुलिस के खिलाफ बोले तो कौन। तीन दिन पहले पुलिस ने बालू लदी चार ट्रक को जब्त किया। इसे भी पुलिस ने नेशनल हाइवे के सर्विसलेन पर लगी कतार में ही खड़ी करा दिया। जिससे महापरिनिर्वाण मन्दिर जाने का मुख्य रास्ता भी हाईबे की तरफ से देखने पर खड़ी ट्रको से ढक गया है। जिससे गेट की तरफ आने जाने वाले पर्यटकों और आम लोगो को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही गेट पर बने गोलचक्कर पर खड़ी इन गाडियो से दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ गयी हैं।
राष्ट्रीय राज्यमार्ग के प्रभारी अर्पित श्रीवास्तव ने बताया की सात मीटर की लेंन पर 5 मीटर में पुलिस द्वारा गाड़िया लगी हैं जिससे यात्रियों को समस्या हो रही हैं। इसके लिए हमने पुलिस के लोगो से कहा तो उन्होंने जप्त गाडियो के लिए रखने का स्थान न होने की मजबूरी बता रहे। जल्द इसका कोई रास्ता निकाला जाएगा। इसमे कोई कार्यवाही नही हो सकती क्योंकि जप्त वहन राज्य सरकार के अंतर्गत होती हैं पर यही काम कोई वाहन स्वामी करता तो कार्यवाही की जाती। कसया थानाध्यक्ष ने बताया कि मेरी तैनाती अभी एक दिन पहले हुई है उसे पता कराता हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular