पुलिस ने हरदौली गांव से अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

0
255

अवधनामा संवाददाता

भारी संख्या में असलहा बरामद दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बबेरू/बांदा। बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें हरदौली गांव से असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिसमें भारी मात्रा में असलहा बरामद हुए हैं वही दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव का है। जहां पर बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने व अवैध शस्त्रों की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध चलाए जा रहे,अभियान के क्रम में बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा बीती रात्रि गश्त कर रहे थे,तभी मुखबिर की सूचना मिली कि हरदौली गांव में अवैध असलहे की फैक्ट्री चल रही है, जिसमें एक युवक तमंचा खरीद कर बबेरू की तरफ आ रहा है। जिससे मुखबिर की सूचना पर बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा तिंदवारी रोड नहर पटरी के पास संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी लेने लगे, तभी हरदौली रोड से बउआ उर्फ संदीप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी परसौली आ रहा था। तभी पुलिस को देखकर भागने लगा,पुलिस ने दौड़ाकर नहर पटरी पर पकड़ लिया,तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया,पूछताछ के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर भारी संख्या में पुलिस बल रात्रि में ही हरदौली गांव के गौरी खानपुर रोड निवासी उदय रैदास पुत्र ज्ञानी रैदास के घर पर छापा डाला गया। जिसमें तमंचा बनाते हुए उदय रैदास को पकड़ लिया गया,जिसके पास से भारी संख्या में अवैध असलहे बरामद किया गया,वहीं असलहे बनाने के उपकरण सहित जिंदा कारतूस खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है,जिसमें बबेरू पुलिस के द्वारा असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पकड़े गए अभियुक्त बउआ उर्फ संदीप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी परसौली थाना बबेरू व उदय रैदास पुत्र ज्ञानी रैदास निवासी हरदौली इन दोनों के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल उपचार करवाने के बाद जेल भेजने से पहले बांदा पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया। वहीं बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here