घण्टा चोर गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
149

अवधनामा संवाददाता

बिसंडा थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बांदा। बिसंडा थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मन्दिरों में घण्टा चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय घण्टा चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपये कीमत के 610 किलोग्राम वजन के चोरी के घण्टे भी पुलिस ने बरामद कर लिये हैं। यह घण्टा चोर गिरोह जनपद बांदा समेत चित्रकूट, फतेहपुर, उन्नाव में घण्टा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पांच अभियुक्तों की तलाश जारी है।
ऑपरेशन क्लीन के क्रम में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत सोमवार को थाना बिसंडा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने बिसंडा, मरका व जनपद चित्रकूट, फतेहपुर, उन्नाव आदि स्थानों पर मन्दिरों में घण्टा चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों पुन्ना उर्फ माहिल निषाद पुत्र जीवन, रामनरेश पुत्र रामराज निषाद निवासी लोहारन गढ़वा, मजरी थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, रामकिशोर उर्फ बड़कौना पुत्र केशपति निवासी बैरफ थाना मरका जनपद बांदा व बर्तन व्यापारी राज गुप्ता पुत्र बच्चा गुप्ता निवासी कमासिन रोड कस्बा बबेरु थाना बबेरु जनपद बांदा को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 अभियुक्तों को पुनाहुर ओवरब्रिज बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे और एक अभियुक्त को थाना बबेरु क्षेत्र से किया गिरफ्तार गया है। मुख्य अभियुक्त कमल गुप्ता पुत्र बाबू गुप्ता निवासी सुकेती थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर समेत मेराज खान पुत्र सईद निवासी बरई खुर्द थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, बर्तन व्यापारी रामदीन गुप्ता पुत्र बच्चा गुप्ता निवासी कमासिन रोड कस्बा बबेरु थाना बबेरु जनपद बांदा, खरीददार सुनान जवाहर सोनी पुत्र अज्ञात निवासी कस्बा बबेरु थाना बबेरु जनपद बांदा, सुनील सोनी पुत्र जवाहर सोनी निवासी कस्बा बबेरु थाना बबेरु जनपद की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त रेकी करके मन्दिरों में लगे घण्टों की चोरी को अंजाम देते थे। अभियुक्तों ने 21 दिसंबर 2022 को थाना मरका व 27 दिसंबर की रात थाना बिसंडा क्षेत्र में अलग-अलग मन्दिरों में घण्टे चोरी किये। गिरोह के चोर अलग-अलग जनपदों से घण्टा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद थाना बबेरु क्षेत्र में राज गुप्ता बर्तन वाले की दुकान पर बेच देते थे। वहां से जवाहर सोनी व सुनील सोनी इन बर्तानों की सफाई करके पुनः नये दामों में अलग-अलग दुकानों पर बेचने का काम करते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना मरका व बिसंडा अभियोग पंजीकृत किया है। इन अभियुक्तों के खिलाफ जनपद चित्रकूट, उन्नाव, फतेहपुर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here