बंधक बनाकर पैसे की मांग करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास

0
166

अवधनामा संवाददाता

घटना में संलिप्त कुल 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मोटर साइकिल सहित अन्य सामान बरामद

चोपन/ सोनभद्र। -पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 280/2023 धारा- 323, 504, 506, 342, 386, 120बी भा0द0वि0 में 06 नफर वांछित अभियुक्तगण 1. शीतल चौबे पुत्र लक्ष्मीकान्त चौबे निवासी ढुटेर थाना शाहगंज जिला सोनभद्र, 2. संदीप कुमार पाठक उर्फ दीपू पुत्र राधेश्याम पाठक निवासी बरौली थाना शाहगंज जिला सोनभद्र, 3. आशीष मौर्य पुत्र रामगुपुत मौर्य निवासी रजधन थाना चोपन जिला सोनभद्र, 4. किशन हरिजन पुत्र नरायण हरिजन निवासी कमहरिया बलुई बंधा थाना चोपन जिला सोनभद्र, 5. रंजीत कुमार पुत्र केशव हरिजन निवासी रजधन थाना चोपन, जिला सोनभद्र, 6. रुपाली उर्फ सुनीता उर्फ बिन्दु पत्नी विवेक तिवारी निवासी पूरब मोहाल महिला थाने के पास संदीप पटेल के मकान में थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को मंगलवार दिनांक 12.12.2023 को मुखबीर की सूचना पर करगरा मोड़ मारकुण्डी से समय प्रातः 06.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि वादी आशीष राणा उर्फ गुड्डू पुत्र सतेन्द्र राणा निवासी ग्राम दाहा थाना दोघट जनपद बागपत उम्र करीब 25 वर्ष जो मोबाइल एसेसरीज का सामान बेचने का काम करता है को अभियुक्तगणों द्वारा योजना बद्ध तरीके से आपराधिक षडयन्त्र करके दिनांक 08.12.2023 को वादी से फोन से वार्ता कर अकेले में मारकुण्डी बुलाकर ग्राम रजधन में अभियुक्त रंजीत के मकान में बंधक बनाकर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने तथा वादी के भाई दीपक राणा निवासी बागपत से फोन करके 5000/- रूपये बार कोड के माध्यम मंगाया गया तथा पुनः वादी मुकदमा के भाई दीपक राणा से फोन पर काल कर वादी को जान से मारने व छेड़खानी के फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांगा की गयी तथा वादी मुकदमा को कुरूहुल की पहाड़ी पर ले जाकर रात्रि भर एकांत में रखा गया जहां से दिनांक 10.12.2023 को प्रात: मौका पाकर वादी आशीष राणा अपनी जान बचाकर भाग निकला और थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 280/2023 धारा- 323, 504, 506, 342, 386, 120बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0- 280/2023 धारा- 323, 504, 506, 342, 386, 120बी भा0द0वि0 थाना चोपन जनपद सोनभद्र अभियुक्तों के पास से पांच अदद मोबाइल फोन दो अदद मोटर साइकिल (नम्बर- UP64 AK 6904 व UP64 AU 9968)एक अदद पिट्ठू बैग में एक अदद अपर व एक अदद लोवर, एक अदद कैप, एक अदद इयर फोन, एक अदद पावर बैंक ।नगद रु0-1060/-।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप ,व0उ0नि0 उमाशंकर यादव ,उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय , हे0का0 योगेश चन्द्र मौर्या ,का0 सुनील कुमार ,का0 करन कुमार म0का0 वंदना यादव थाना चोपन सामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here