स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरैनी बाजार मेन रोड पर मंगलवार को एक नवनिर्मित पुलिस बूथ का लोकार्पण क्षेत्राधिकारी (सीओ) शाहगंज अजीत सिंह चौहान द्वारा विधिवत पूजन एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित प्रधानगण, ग्रामीणजन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सीओ अजीत सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुलिस बूथ,पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थापित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करना है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि इस बूथ की स्थापना से न केवल कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं या किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामश्रय राय ने समस्त ग्रामीणों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बूथ पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी घटना या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सहायता दी जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की ताकि क्षेत्र को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया जा सके।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में कांस्टेबल नफ़ीस अहमद सिद्दीकी, अंकुस सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे। दर्जनों ग्रामीण व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।