अवधनामा संवाददाता
खड्डा पुलिस के इस साहसी कार्य का खूब हो रहा है चर्चा
कुशीनगर। पुलिस के खिलाफ यूं तो तमाम आरोप लगाए जाते है लेकिन उनके कर्तव्यों का कोई बखान नही करता है। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ। हुआ ये कि नारायणी नदी में पनियहवा पुल से एक दस वर्षीय बच्चे का पैर फिसलने से नदी गिर गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली मौके से पहुंच गई और नदी से बच्चे को सकुशल बाहर निकाल जान बचाई। पुलिस के इस साहसी कार्य का खूब चर्चा हो रहा है।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे खड्डा थाना क्षेत्र के नारायणी नदी पनियहवा पुल से एक बालक संचिन पुत्र स्व0 सुरेन्द्र निषाद निवासी पनियहवा थाना हनुमानगंज उम्र करीब 10 वर्ष जो नारायणी नदी पनियहवा पुल से अचानक पैर फिसलने के कारण पानी में जा गिरा। मौके पर थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा सालिकपुर बिहार बार्डर पर पिकेट ड्यूटी पर लगे पुलिस बल हे0का0 रमेश यादव व का0 चन्दन यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्थानीय मछुआरो की मदद से उपरोक्त बालक को सकुशल पानी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी तुर्कहा भेजा गया, जहां पर उसकी स्थिती सामान्य है। उसके परिजन को सूचना दे दिया गया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की मौजूद लोगों द्वारा काफी प्रसंशा की जा रही है।