मुठभेड कर पुलिस ने शातिर गौतस्कर को किया गिरफ्तार, एक फरार

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

गोली लगने से गौतस्कर व सिपाही घायल, गौवंश, उपकरण, अवैध हथियार बरामद
एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ कर शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार कर उससे गौवंश, गौकशी के उपकरण, एक स्कूटी समेत व अवैध हथियार बरामद किया है। मुठभेड़ में गौ तस्कर एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। वहीं इस साहसिक कार्य के लिए मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 25 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।
गागलहेड़ी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चौरा खुर्द के पास गन्ने के खेत में शमशाद नाम का कुख्यात गौकश अपने एक साथी के साथ गौकशी करने जा रहा है। इस सूचना को उच्चाधिकारियांे को बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गागलहेडी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना गागलहेडी पुलिस ने ग्राम चौरा खुर्द के जंगल में बताये गये खेत के पास घेराबन्दी की गयी। पुलिस को देखते ही शमशाद और उसके साथी ने पुलिस पार्टी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। गौतस्करो द्वारा चलाई गयी गोली से आरक्षी उत्तम राठी घायल हो गया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किये गये। पुलिस व गौतस्करो के बीच हुई फायरिंग में गौतस्कर शमशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरौड़ा थाना गागलहेडी घायल हो गया तथा उसका एक अन्य साथी मौके से भाग गया। भागे हुए गौतस्कर की तलाश हेतु पुलिस पार्टी द्वारा गन्ने के खेत में कॉम्बिंग की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए गौतस्कर शमशाद व आरक्षी उत्तम राठी को ईलाज हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौतस्कर के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, रस्सी से बंधा हुआ 01 जिन्दा गौवंश, गौकशी के उपकरण तथा 01 एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई है। घायल अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध गौकशी, पशु क्रूरता, गैंगस्टर, हत्या आदि के करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। गौतस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुबे सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण सांगवान, राहुल देशवाल, हैड कांस्टेबल उत्तम राठी, कांस्टेबल अनुज कुमार, मोहित यादव शामिल रहे।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here