पुलिस ने डीजे मशीन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को 6 घंटे में किया गिरफ्तार

0
78

बाँदा।थाना कोतवाली नगर पुलिस ने डीजे मशीन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को घटना के छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 6 मशीनें बरामद हुईं।पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।घटना 29/30 जनवरी 2025 की रात की है,जब मुक्तिधाम मार्ग,क्योटरा निवासी विनोद निषाद के घर के बाहर खड़ी डीजे गाड़ी से चोरों ने मशीनें चोरी कर लीं। काफी खोजबीन के बावजूद जब मशीनें नहीं मिलीं,तो पीड़ित ने 7 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली नगर में सूचना दी।पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया।7/8 फरवरी 2025 की रात कोतवाली नगर पुलिस ने केन नदी आरती स्थल मार्ग से दोनों अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई डीजे मशीनें बरामद कर ली गईं।बरामदगी में 1300 वॉट का एक एम्पलीफायर,2500 वॉट के तीन मासपिड,160 वॉट का एक एम्पलीफायर और एक मिक्सर मशीन शामिल हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय वर्मा पुत्र दिल्लीपत वर्मा निवासी तिन्दुही थाना खन्ना जनपद महोबा और अरविंद कुमार पुत्र अनुसुइयादीन निवासी तिन्दुही थाना खन्ना जनपद महोबा शामिल हैं।इनके विरुद्ध मु.अ.सं. 122/25 धारा 303(2)/117(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह,प्रभारी जेल चौकी अनुग्रह नारायण मौर्य,कांस्टेबल कुलदीप कुमार और कांस्टेबल देवांशु चौहान शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here