अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जनपद के अमानीगंज बाजार में नकली खाद बनाकर बेचने वाले दो व्यक्तियों को खंडासा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पंचवली पुत्र साहब बक्श निवासी ग्राम विनायकपुर थाना खंडासा तथा जितेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र राममिलन गुप्ता निवासी बिनायकपुर थाना खंडासा जनपद अयोध्या को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है इनके पास से 2 अदद बोरा सिलाई मशीन तथा 127 अदद उर्वरक खाद की बोरी बरामद की गई है
उप निरीक्षक विनय कुमार यादव ने अपने टीम के साथ इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की
आपको बताते चलें कि गत दिनों उप कृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी तथा जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में अमानीगंज बाजार में चार दुकानों पर छापेमारी की गई थी और दुकानों को सील कर दिया गया था जिसके बाद जिला अधिकारी से अनुमति लेने के बाद 25 नवंबर को उप कृषि निदेशक के प्रार्थना पत्र पर खंडासा पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध
आईपीसी की धारा 420 467 468 व 471 मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया था पुलिस को दी गई तहरीर में उप कृषि निदेशक ने उपरोक्त लोगों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच किए जाने की मांग की थी उनके प्रार्थना पत्र के साथ जिलाधिकारी का पत्र भी संलग्न किया गया था जिसके क्रम में खंडासा पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है उपरोक्त लोगों के यहां से जांच टीम को खाद की नकली बोरियां सिलाई मशीन और अन्य उपकरम मौके पर प्राप्त हुए थे जांच टीम ने जांच के लिए कुछ नमूने भी लिए थे जिसे जांच करने केलिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है आपको बताते चलें कि उपरोक्त दुकानदारों के खिलाफ इसके पहले भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है पूरे अमानीगंज क्षेत्र में नकली खाद बनाने का धंधा यहां काफी दिनों से फूल पल रहा है और यहां से बनाई गई खाद पास पड़ोस की बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाई जाती रही हैं जिसकी शिकायत समय-समय पर अधिकारियों से होती रहती थी उसी शिकायत के बाद उपरोक्त टीम ने जांच की कार्यवाही की थी वही ग्रामीणों का कहना है कि केवल 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके विभाग अपने कर्तव्यों की इतिश्री ले रहा है इस गोरखधंधे में और भी लोग संलिप्त हैं जिन पर विभाग हाथ नहीं डाल रहा हैं!