जैदपुर बाराबंकी। तस्करों के हौंसले को पस्त कर देने वाले थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज विनय कुमार, दरोगा हलीम बाबू व सहयोगी पुलिस के जवानों ने टीम ने तीन तस्करों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर कब्जे से 8 किलो 370 ग्राम अवैध पोस्ते का छिलका बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिये। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम व आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है ये बात किसी से छुपी नही है।
मंगलवार को जैदपुर पुलिस टीम द्वारा तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्कर अजय कुमार वर्मा उर्फ गुड्डु पुत्र हरिनाम निवासी ग्राम सादुल्लापुर थाना कोठी, सहदेव पुत्र बेचालाल निवासी डफरापुर थाना कोठी और अबू बकर पुत्र मोहर्रम अली निवासी मुबारकपुर हकीम थाना जैदपुर को बरायन चौराहा मंदिर के निकट गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 8 किलो 370 ग्राम पोस्ता छिलका व घटना में प्रयुक्त एक अदद प्लाटीना मोटरसाइकिल यूपी 32 एचयू 3072 बरामद किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 8 किलो 370 ग्राम अवैध पोस्ते का छिलका बरामद कर तीनों तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। और आगे भी अपराधियों व तस्करों पर पैनी निगाह रखी जायेगी।





