ट्रक लूट कांड के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0
40

पुलिस को अभियुक्त के पास से,पन्द्रह लाख रूपए नकद तथा एक कार बरामद

थाना मुजरिया पुलिस द्वारा लूट के मुकदमे का पर्दाफाश करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को इसके कब्जे से पन्द्रह लाख रुपए नकद तथा एक कार बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 22/23 जनवरी रात्रि में ट्रक ड्राइवर सरबजीत सिंह ट्रक में रिफाइंड तेल भरकर दातागंज के रास्ते बदायूं की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में दातागंज के पास एक सफेद कार द्वारा उसे ओवरटेक कर रोक लिया गया था। और उसे जबरन गाड़ी में बैठ कर कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया था। बेहोशी की हालत में ट्रक ड्राइवर को थाना मुजरिया के ग्राम सदलपुर के पास डालकर घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति ट्रक को माल सहित लेकर फरार हो गया था। इसके बाद ट्रक ड्राइवर सरबजीत द्वारा थाना मुजरिया पर घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस तभी से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा घटना के आरोपी अखिल गुप्ता जो की लखीमपुर खीरी का निवासी बताया जाता है को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अखिल ने बताया है कि 22 23 जनवरी को अभियुक्त मनीष तथा रितिक की फेक्ट्री से 1500 टिन चोरी कर उतारे गए थे, चोरी किए गए टिन में से 750 टिन मेरे द्वारा सस्ते दामों पर खरीद कर शिव कुमार तौलानी को 1537000 में बेच दिए गए थे। बाकी का माल मेरे रिश्तेदार जयंत गुप्ता ने बेचें थे। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आरए के के सरोज ने बताया कि लूट की इस घटना को थाना मुजरिया पर पंजीकृत किया गया था, इस लूट कांड के वांछित अभियुक्तक गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से 15 लाख रूपए नकद तथा एक वलीनों कार बरामद की गई है,अभियुक्त कोजेल भेजा जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here