अवधनामा (संवाददाता)
चोपन/सोनभद्र स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर न्यायालय से हत्या के मामले में वांछित चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक वारंटी कही जाने की फिराक में खड़ा हुआ है।
जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर वारंटी विजय वैगा उर्फ भेसवार पुत्र रामरती बैगा,निवासी ग्राम रणहोर, टोला गोइडारी थाना अनपरा उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया और पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार यह आरोपी काफी समय से न्यायालय से गैर हाजिर चल रहा था।
न्यायालय द्वारा इस आरोपी के विरुद्ध वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला हत्या का था बताया गया है कि एक वारंटी हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी आज न्यायालय से गैर हाजिर होने के कारण न्यायालय द्वारा इस आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया। वारंट जारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मुखबिर की सूचना मिलते ही वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में त्रिभुवन राय, दिलीप कश्यप इत्यादि पुलिसकर्मी शामिल रहे।