अवधनामा संवाददाता
राठ(हमीरपुर)- पांच दिन पहले ग्राम प्रधान व उसके साथियों की मारपीट व गाली गलौज के उत्पीड़न से परेशान होकर मजदूर युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई शीतल तिवारी ने प्रधान सहित पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उसकाने व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को मझगवां पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके पहले दो आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है। अभी दो आरोपित फरार है।
बताते चलें कि मझगवां थाने के बरेल गांव निवासी सुनीत तिवारी ने विगत बुधवार को गांव का प्रधान दिनेश प्रताप सिंह उसके साथियों द्वारा प्रताड़ित करने पर खेत में बैठकर हाथ में लिए सल्फास की डिब्बी को दिखाते हुए वीडियो वायरल की थी। शीतल ने बताया कि वीडियो में उसका भाई रोते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार ग्राम प्रधान व उसके साथियों को जिम्मेदार ठहराया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। गुरुवार को सुनीत की जहर खाने से मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने प्रधान दिनेश प्रताप सिंह, राजकुमार पुत्र हरीराम, आयुष पुत्र हरीराम, धनी पुत्र रामसिंह, प्रशांत पुत्र चंद्रशेखर के विरुद्ध आत्महत्या को उसकाने का मामला दर्ज किया गया है। मझगवां थानाध्यक्ष नन्दलाल प्रजापति ने बताया कि एस आई ओमप्रकाश वर्मा ने घटना के मुख्य आरोपित प्रधान दिनेश प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया कि इसके पहले राजकुमार व धनी को जेल भेज चुके हैं।