अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर (Gorakhpur)। गोला थाना अंतर्गत चाकू से गोदकर महिला की हत्या करने के आरोपित आदर्श को गोला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल । उसे पुलिस ने रविवार की रात घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार गोला के नरहन गांव निवासी अनीता पत्नी सत्यनारायण उर्फ गुड्डृ की घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय पति सत्यनारायण घर पर नहीं था। घटना जिस समय हुई उस समय अनीता भोजन बना रही थी। वहीं उसका एक रिश्तेदार घर के बाहर बैठा था। इस बीच गांव का ही आदर्श पासवान पहुंचा और अनीता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित वहीं चाकू लेकर बैठ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। गोला पुलिस ने सोमवार को मृतका के पति की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया और आरोपित आदर्श की गिरफ्तारी कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आदर्श ने बताया कि वह अनीता से प्रेम करता था। इस बीच वह किसी और युवक से बात करने लगी। जिसका वह विरोध करता था, लेकिन अनीता नहीं मानी। इस लिए वह उसके घर में गया वहां विवाद हुआ तो पास में रखे चाकू से उसकी हत्या कर दी।