हजपुरा, अम्बेडकरनगर सम्मनपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की दर्जनों बैट्री समेत एक कार, बाइक व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किए हैं। जरूरी प्रक्रिया के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे1 अभियान के तहत सम्मनपुर पुलिस मंगलवार की सुबह सुल्तानगढ़ पुल के पास गश्त पर थी। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर किस्म के चोर परस कटुई मार्ग पर कार से चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने सुबह 5 बजकर पांच मिनट पर जंगलेश्वर मंदिर के पास कार को रुकवाया तो सभी लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तुषार गौड़ पुत्र रामनेवाज ग्राम अमिया बाभनपुर थाना बसखारी,आनंद कुमार पुत्र स्व० बलिराम निवासी तेंदुआ पियारेपुर थाना टांडा, सचिन वर्मा पुत्र रमेश वर्मा ग्राम अकूतपुर थाना टांडा, आदित्य तिवारी पुत्र लक्ष्मीनारायण तिवारी बुद्धीपुर थाना टांडा, विवेक वर्मा पुत्र रामविशुन वर्मा ग्राम अशरफपुर सादीपुर थाना अलीगंज व विशाल वर्मा पुत्र विजय लाल वर्मा ग्राम अकूतपुर थाना टांडा जनपद अम्बेडकर नगर बताया। सभी पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी हुआ 16 बैटरी, आठ इनवर्टर, 10 मोटर पंप, एक स्टेबलाइजर, एक फ्रिज, एक अदद सीपीयू सीज सुदा, एक अदद बलेनो कार यूपी 50
सीसी 2942, एक मोटरसाइकिल अपाची यूपी 45 एवी 4875 बरामद किया है। गिरफ्तारकर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव, उप निरीक्षक संजय सिंह, प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Also read