हमीरपुर। थाना जरिया पुलिस को 13 अप्रैल 2025 को एक शिकायत मिली थी, जिसमें वादी ने बताया कि उनकी 8 वर्षीय पुत्री के साथ अंसार आलम, पुत्र अनामुलहक (निवासी बिहार) ने बहला-फुसलाकर छेड़खानी और अश्लील हरकत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
14 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीरा पुल से उमरिया जाने वाले सर्विस रोड पर अभियुक्त को घेर लिया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसके बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी। मौके से एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोहाण्ड जरिया में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही जारी है।