सटोरिये अडानी की सम्पत्ति को पुलिस व प्रशासन ने किया कुर्क

0
39

ललितपुर। गिरोह बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने में माहिर अजय रावत उर्फ अडानी के खिलाफ अब जिला प्रशासन व पुलिस ने अपनी नजरें टेढ़ी कर ली हैं। इसी क्रम में गुरूवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के संयुक्त आदेश पर उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार ने कारागार में निरूद्ध सटटा माफिया अजय रावत उर्फ अडानी की सम्पत्ति को कुर्क प्रक्रिया शुरू कर दी। इस क्रम में प्रशासन व पुलिस सर्वप्रथम सिद्धंनपुरा स्थित कालोनी में पहुंचा, जहां अजय रावत उर्फ अडानी के निर्माणाधीन भवन को पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुये कुर्क कर दिया। इस प्रक्रिया के दौरान पहले नवनिर्मित भवन के अंदर पहुंच कर पुलिस कर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी व्यक्ति उक्त निर्माणाधीन भवन के अंदर तो नहीं है।

इसके बाद दूसरी मंजिल पर पहुंच कर ऊपरी भाग को सर्वप्रथम सील किया गया। इसके बाद मुख्य द्वार पर डुगडुगी बजवाते हुये लोगों को सूचना दी गयी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने धारा 14 (1) गिरोह बन्द अधिनियम एवं असामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम 1986 के अन्तर्गत मुख्य गेट पर ताला डालकर उसे कपड़े की मदद से सील करते हुये कुर्क की कार्यवाही को आगे बढ़ाया। इसके अलावा निर्माणाधीन भवन के ऊपर एक नोटिस बैनर भी चस्पा किया गया, जिसमें लोगों को बताया गया कि उक्त सम्पत्ति कुर्क की गयी है। इसके अलावा पुलिस ने ग्राम रजवारा में भी कुर्की की कार्यवाही की। इस दौरान विवेचक प्र.नि.हरिशंकर चन्द्र, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, राजस्व टीम शामिल रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here