Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeहोली को लेकर पुलिस अलर्ट, समीक्षा बैठक में आईजी ने पुलिस अफसरों...

होली को लेकर पुलिस अलर्ट, समीक्षा बैठक में आईजी ने पुलिस अफसरों को दिए अहम निर्देश

बरेली। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक कर पुलिस अफसरों को अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों की पहचान की जाएगी। खासतौर पर पूर्व में विवादित रहे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। हर इलाके में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कराई जाएंगी, जिससे शांति और सौहार्द बना रहे। वहीं होली के दिन संवेदनशील इलाकों में गश्त को और प्रभावी बनाया जाएगा। संदिग्ध और अराजक तत्वों की पहले से पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जहरीली शराब से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी।
बैठक में महिला सुरक्षा और साइबर अपराध और माफियाओं पर कार्रवाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान की समीक्षा की गई। होलिका दहन के समय फायर ब्रिगेड को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular