कबूतरा डेरा टौरिया में पुलिस ने दी दविश

0
105

अवधनामा संवाददाता

550 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
पांच हजार लीटर लहन भी किया नष्ट

ललितपुर। जनपद में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा शिकंजा कसना और तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने आज दविश देकर तेरई फाटक के सिद्धन टौरिया कबूतरा डेरा से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की है तो वहीं भारी मात्रा में अवैध लहन भी नष्ट किया है। साथ ही मौके से तीन महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया गया है कि प्रभारी निरीक्षक तालबेहट के नेतृत्व में आबकारी टीम के साथ उप निरीक्षक गोविन्द सक्सेना गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तेरई फाटक स्थित सिद्धन टोरिया कबूतरा डेरा में दविश दी। इस दौरान मौके से तीन ड्रम और दो कट्टियों में 550 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है तो वहीं आबकारी टीम ने मौके से पांच हजार लीटर अवैध लहन नष्ट कर दिया। मौके से जितेन्द्र कबूतरा पुत्र दीपक, पल्लवी कबूतरा पत्नी बंटी, आरती पत्नी संदीप व सपना पत्नी संजू को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गये चारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, उ.नि.गोविन्द सक्सेना, उ.नि.बाली सिंह, उ.नि.प्रवीन कुमार, हे.कां.जागेश्वर दयाल, कां.शुभम तिवारी, कां.रजनीश, कां.पुष्पेन्द्र, म.कां.अंजली यादव, म.कां.भावना, प्रधान आबकारी सिपाही रामराज सिंह व आबकारी सिपाही मिसाबाहुद्दीन आदि शामिल रहे।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here