सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क दुर्गापूजा पंडालों का किया निरीक्षण,पूजा कमेटीयों को दिया निर्देश

0
143
अवधनामा संवाददाता
चोपन/सोनभद्र यूपी के भदोही के औराई कोतवाली से कुछ दूर नरथुआं स्थित एकता दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात करीब 8 बजे आरती के समय भीषण आग लग गई। हादसे में करीब 67 लोग झुलस गए थे। सूत्रों की माने तो अब तक तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। भदोही डीएम गौरांग राठी ने इसकी पुष्टि की है। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। वाराणसी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करीब 20 लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। भदोही में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गई है  सोमवार को दुर्गा पूजा पंडालों व रामलीला ग्राउंडो में सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बाकायदा निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक ने इस संबंध में पूजा कमेटियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। पूजा कमेटियों को पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र लगाने को कहा। साथ ही पूजा पंडालों के पास बालू से भरे बाल्टी और पानी रखने को निर्देशित किया ताकि अगलगी की घटना होने पर तत्काल बचाव कार्य किया जा सके। इसके अलावा पूजा पंडाल के आगे स्वच्छता बनाए रखने की बात कही। प्रशासन ने ग्रामवासी आश्रम के पीछे स्थित पूजा पंडाल थाना रोड, बैरियर रामलीला मैदान,रेलवे रामलीला मैदान,रेलवे दुर्गा पूजा मैदान, हिल कॉलोनी व नर्मदेश्वर मंदिर प्रितनगर पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here