पत्रकार पर कातिलाना हमला में अभी तक पुलिस की कार्यवाही शून्य 

0
85

Police action is still zero in the murderous attack on the journalist

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। पत्रकार पाटेश्वरी सिंह पर बीते मंगलवार की देर शाम जानलेवा हमला किया गया  स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने लोहे की रॉड से पीटकर किया मरणासन्न कर दिया था। जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है  पत्रकार पाटेश्वरी सिंह कोतवाली नगर क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी में रहते हैं। घटना की सूचना पर नगर कोतवाल सुरेश कुमार पांडे चौकी प्रभारी सिविल लाइन ने पहुंचकर जिला चिकित्सालय में जानकारी हांसिल की। इस लोकतंत्र में पत्रकार सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है की पत्रकारों के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार नहीं सहा जाएगा वही अयोध्या जिले मे ही नही अलग-अलग क्षेत्रों में पत्रकारों के साथ लूट मारपीट और अभद्रता जैसे घटनाएं सामने आ रही है ।

 प्रिंट मीडिया के पत्रकार पाटेश्वरी सिंह पर जानलेवा हमला किया गया।सब्जी लेकर पाटेश्वर सिंह घर लौट रहे थे स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने लोहे के रॉड से पीटकर किया मरणासन्नकर दिया। उन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । कोतवाली नगर के कौशलपुरी कॉलोनी के फेस वन मे घटना को अंजाम दिया गया । प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लें नहीं तो वह दिन दूर नहीं जहां देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों का नामोनिशान मिटता रहेगा । एक पत्रकार  दबाव, प्रभाव और अभाव में पत्रकारिता नहीं कर सकता। इसलिए समाज के स्वघोषित ठेकेदारों को खुद समझना होगा कि जो सत्य होगा उसे निडरतापूर्वक लिखा जाएगा। एक पत्रकार को गलत मार्ग पर ले जाकर, पत्रकार धर्म के विरुद्ध कार्य करवाने की चेष्टा लोक तंत्र को जीवंत रखने के विरुद्ध है। कोई भी खबर चलाने के बाद  खबर को हटाने या अपने पक्ष में झूठी खबर चलाने का दबाव न बनाएं क्योंकि इसमें सफलता नहीं मिलेगी और तब आप स्वयं को अपमानित महसूस करेंगे। पत्रकार का प्रथम धर्म  है की वह निडर होकर निष्पक्षता के साथ सत्य की लड़ाई लड़े, सत्य का साथ दें और सत्य को उजागर करें। आपको खबरों से संतुष्ट या नाखुश होने का पूर्ण अधिकार है एक पत्रकार अपनी जानकारी में झूठी या गलत खबर नहीं चला सकता । पत्रकार किसी का दुश्मन नहीं होता ना ही  किसी व्यक्ति विशेष, समुदाय से कोई बैर रखता है। वह तो केवल सत्य का साथी होता है। आप सही हैं, हम सदैव आपके साथ खड़े मिलेंगे। आप गलत हैं तो आप हमें अपना दुश्मन भले ही समझे लेकिन पत्रकार तब भी सत्य ही लिखेगा। पत्रकार धर्म के विरुद्ध होकर आत्मग्लानि का कोई ऐसा कार्य नहीं कर सकता जिसमें वह स्वयं ही अपनी नजरों में गिरे ।
पत्रकारो पर हो रहा हमला लोक तंत्र पर हमला है।ऐसे हमले के खिलाफ शासन प्रशासन को पत्रकार संगठनों द्वारा लिखित तौर पर अवगत भी कराया जा रहा है लेकिन कोई ठोस कदम लोकतंत्र की स्वतंत्रता के लिए नही उठाया जा रहा है।जो निंदनीय है। इस घटना को लेकर उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कोतवाली नगर के प्रभारी सुरेश पांडेय से वार्तालाप की वार्तालाप के दौरान कोतवाल ने बताया की सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल के पास जो भी कैमरे हैं उनको देखा जा रहा है उसमें गाड़ी का नंबर या हमलावर का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है इससे खुलासा करने में काफी दिक्कत आ रही है फिर भी हम लोग विस्तृत जानकारी लेकर सीसीटीवी कैमरे को और साफ करवा कर गाड़ी की पहचान वह हमलावर की पहचान की जाएगी और जल्द ही खुलासा किया जाएगा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपजा अयोध्या इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कोतवाल से मोबाइल पर कहा इस घटना का जल्दी ही खुलासा नहीं  किया गया तो पत्रकार संगठन सब एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे इसके बाद विवेचक अधिकारी दिवाकर से भी वार्तालाप हुई दिवाकर ने बताया कि हम लोग सत्यापित करने में जुटे हैं जल्द ही हमलावर व गाड़ी दोनों को दोनों को समस्त प्रशासन उचित कार्यवाही की जाएगी धारा को लेकर भी वार्तालाप हुई जिसमें पाटेश्वरी सिंह एफआईआर कापी देखी गई 14 7,323,504,506 धारा में मुकदमा दर्ज है जबकि पीड़ित पत्रकार के सर में गंभीर चोटें और पैर में कई जगह फैक्चर हैं पत्रकार अस्पताल में दर्द से कहार  रहा है इसको लेकर विवेचक अधिकारी से यह कहा गया की पत्रकार को मरणासन्न किया गया था ऐसी दशा में कम धाराओं में मुकदमा क्यों दर्ज किया जा रहा है विवेचक ने बताया मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद 307 की धारा भी लगाई जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here