हल्की बारिश में खुली बिजली विभाग की पोल

0
156

अवधनामा संवाददाता

घोरावल बरौंधी फीडर के सैकड़ों गांव अंधेरे में

पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने एक्सियन से की शिकायत

सोनभद्र,/ब्यूरो । इधर खेती-बाड़ी के लिए किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हल्की सी बरसात में बिजली विभाग की बिजली आपूर्ति की कवायद की पोल खुलने लगी।
बता दें कि गुरुवार को घोरावल क्षेत्र में हल्की बारिश होने के कारण बरौंधी फीडर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई, जिससे सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे रहे। क्षेत्रीय भ्रमण पर शुक्रवार को निकले पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय से ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा अक्सर होता है कि थोड़ी बहुत हवा या बरसात होने पर बरौंधी फीडर से बिजली आपूर्ति एक एक दिन,दो दो दिन के लिए बंद कर दिया जाता है। बिजली आपूर्ति बंद होने से गांवों में पेयजल की बड़ी समस्या लोगों के सामने खड़ी हो जाती है ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने तत्काल एक्सईएन बिजली विभाग को बरौंधी फीडर से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने कु मांग करते हुए बताया कि बिसरेखी,बहेरी, धरसड़ा,मरसड़ा,डोरिहार, शिवद्वार, मुसंहा,खंदेऊर, बर्दिया, सहित मध्यप्रदेश की सीमा तक लगभग सैकड़ों गांव बरौंधी फीडर से बिजली जाती है। हल्की बारिश या फिर थोड़ी हवा से यदि बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है तो यह बिजली विभाग की अकर्मण्यता का परिचायक है तथा जर्जर तथा खराब खंभे इसका कारण हैं। जिसमें सुधार लाते हुए नियमानुसार समय से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग गिरीश पाण्डेय ने एक्सईएन से किया।
गिरीश पाण्डेय ने कहा कि धान की खेती का समय है, यदि बिजली विभाग ऐसे ही उदासीन रहा अपनी जिम्मेदारी को लेकर तो किसानों के हित में बिजली विभाग के खिलाफ किसान मंच बड़ा आंदोलन करेगा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here