अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज । पैग़म्बरे इसलाम हज़रत मोहम्मदे मुस्तफा की यौमे विलादत सत्तराह रबिउल अव्वल को रानीमण्डी धरमशाला के सामने इमामबाड़़ा मीर हुसैनी मे जश्ने ईद मीलादुन्नबी नबी की सजाई गई महफिल मे जहाँ आलिम व ज़ाकिरीन ने नबी ए पाक की अज़मत और उनकी पाकीज़ा शख्सियत का ज़िक्र किया वहीं शायरों ने एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम से वाह वाही बटोरी।नाज़िम ए नजफे अशरफ आफताबे निज़ामत बहलोले हिन्द जनाब नजीब इलाहाबादी के जोशीले अशआरो की रुहानी तकबीर ,सलातो सलाम के नारों के बीच शायरों को एक एक कर दावते सुखन देकर अशआर पढ़ाए गए।पैग़म्बरे इसलाम व इमाम जाफरे सादिक़ की विलादत बा सआदत के मौक़े पर शायरों ने अपने कलाम से महफिल को नुरानी बना दिया।मौलाना सैय्मद रज़ी हैदर साहब क़िबला ने पैग़म्बर को इन्सानो के लिए रहमतुल्लिआलेमीन बताया।अल्लाह की रज़ा के लिए खातिमिये मरतबत खतीमुल अम्बिया व मुरसलीन ए रहमतुलल्लिआलेमीन ने मुहब्बत और इन्सानियत का किरदार निभा कर रहती दुनिया तक हक और इन्साफ परस्ती का पैग़ाम दिया।मौलाना ने इमाम जाफरे सादिक़ का भी ज़िक्र किया।शायर व मौलाना आमिरुर रिज़वी ,शायर आमिरुर रिज़वी ,शायर डॉ क़मर आब्दी ,शायर अम्बर वसीम ,शायर व मर्सियाख्वान शहंशाह हुसैन सोनवी व काशिफ मौलाई आदि ने एक से बढ़ कर एक अशआर सुनाकर पैग़म्बरे इसलाम की शान और अजमत को दोबाला कर दिया।सैय्यद आदिल हुसैन ,सैय्यद अक़ील हुसैन व सैय्यद ज़ैग़म हुसैन के संयोजन मे सजाई गई महफिल मे इमामबाड़ा मीर हुसैनी को आमदे रसूल के पुरमसर्रत मौके पर रंग बिरंगी लाईटों ,फूलों व क़ुमकुमों से सजा कर जश्ने पैगम्बर व इमाम जाफरे सादिक़ की महफिले मक़ासिदा का आयोजन किया गया।हुज्जतुल इसलाम वल मुस्लेमीन आली जनाब मौलाना ज़ीशान हैदर साहब क़िबला ने आखरी मे रुहानी तक़रीर की।कहा आयतुल्ला खुमैनी के फैसले के मुताबिक़ जिसका मिस्र के मुफती ए आज़म ने भी खैर मक़दम किया था उसके मुताबिक़ सुन्नी व शिया रसूले खुदा की यौमे पैदाइश 12 रबिउल अव्वल से 17 रबिउल अव्वल तक हफ्ता ए वहदत (इत्तेहाद) क़ायम करते हुए मनाएँ और उनकी सीरत व किरदार का बयान करें और इसलाम के सुनहरे उसूलों को आम करें।महफिल मे मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मिर्ज़ा काज़िम अली ,शफक़त अब्बास पाशा ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,हसन रिज़वी ,फैज़ जाफरी ,शाहरुक़ क़ाज़ी ,असद हुसैन बब्बू ,ज़ुलकरनैन आब्दी बशीर हुसैन ,हुसैन मेंहदी ,असग़र अब्बास ,ग़दीर हैदर ,शिराज़ रिज़वी ,सुफी हसन ,तुराब हैदर ,माहे आलम ,ज़ामिन हसन ,तय्याबैन आब्दी ,राजन अब्बास ,समर ,अरशद आदि शामिल रहे।