Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurपीएनबी आरसेटी ने कृषि उद्यमी बनने का दिया प्रशिक्षण

पीएनबी आरसेटी ने कृषि उद्यमी बनने का दिया प्रशिक्षण

ललितपुर। पीएनबी आरसेटी ने स्व-रोजगार से जोडऩे हेतु शासन की मंशा के अनुसार बीपीएल महिला/पुरूषों को आरसेटी द्वारा कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाक बार के ग्राम ग्राम सेमरा भागनगर में दिया। समापन पर निदेशक आरसेटी सतीश चन्द्र एवं स्वाति वर्मा ने संयुक्त रूप से एलडीएम कार्यालय द्वारा सीनियर मैनेजर मुकेश पटेल का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और यहां पर कृषि कार्य से ही देश की आय मुख्य साधन है। यदि उसको विधिवत व्यवसाय की दृष्टि से शुरू किया जाये। महिलायें अपना व्यवसाय शुरू करके स्वयं की आय में इजाफा कर अपना व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना ही एक सफल उद्यमी का उद्देश्य होना चाहिए। महिला/पुरूष  को सफल उद्यमी बनाकर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना आरसेटी की ट्रेनिंग का उद्देश्य हैं। निदेशक आरसेटी ने कहा कि महिला/पुरूष को प्रशिक्षित व सशक्त बनाना सरकार का उददेश्य है। जिससे वह अपनी आजीविका चला सकें और सक्षम बनें। समूह की महिला/पुरूष की ऋण पत्रावली बनाकर सम्बन्धित बैंक शाखा को प्रेषित कराई जायेगी। इससे महिला/पुरूष को सशक्त व आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी। इस दौरान पी.एन.निरंजन बहराईच से दिनेश कुमार मौर्य ने सभी महिला/पुरूष का लिखित, प्रैक्टीकल व मौखिक परीक्षा ली जिसमें सभी महिलायें अच्छे अंक पाकर उत्तीर्ण हुई है। इस मौके पर इन हाउस फैकल्टी कोर्स कोर्डीनेटर रूपेन्द्र श्रीवास्तव, इन हाउस फैकल्टी आकांक्षा खरे, कार्यालय सहायक नंदकिशोर, सुनील कुमार, राजीव रैकवार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular