अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्व-रोजगार से जोडऩे हेतु शासन की मंशा के अनुसार आरसेटी द्वारा ब्लॉक महरौनी के ग्राम छपरट में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन समारोह के अवसर पर निदेशक आरसेटी स्वाति वर्मा ने मुख्य अतिथि पीएनबी चीफ मैनेजर अरूण कुमार व विशिष्ट अतिथि कृषि निदेशक से बसंत दुबे का स्वागत किया। निदेशक आरसेटी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है यहा कि आर्थिक स्थिति कृषि पर ही आधारित हैं यहा पर महिलायें व पुरूष दोनों ही कृषि कार्य पर निर्भर हैं। यही इनकी आय का स्रोत है तो परम्परागत कृषि न करके तकनीकि कृषि को अपना कर एक सफल उद्यमी बनें जिससे कि स्वयं की आय के साथ-साथ अन्य लोगों की आय में भी इजाफा हो सकें। मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि कार्य शुरू करने में किसी प्रकार की बैक सहायता की आवश्यता होने पर बैंक सदैव ही लाभार्थियों की मदद के लिये सदैव ही उनके साथ सहयोग के रूप में हैं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि कृषि विभाग में तमाम तरह की उपयोगी योजनाऐं शासन द्वारा समया समया पर आती रहती हैं आप योजनाओं का लाभ लेने हेतु विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकतें है। अंत में अतिथियों व निदेशक आरसेटी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किये। इस दौरान वरि. इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव, इन हाउस फैकल्टी आकांक्षा खरें, कार्यालय सहायक नंदकिशोर, सुनील कुमार, राजीव रैकवार उपस्थित रहे।