पीएनबी के अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को योजनाओं की दी जानकारी

0
109

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को लाइफ सर्टिफिकेट, बैंक में सुविधाओं, पेंशन प्रणाली व अन्य सूचनाओं से अवगत कराया।
आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट, बैंक में सुविधाओं, पेंशन प्रणाली व अन्य सूचनाओं से अवगत कराया गया। इस सेमीनार में लगभग 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक उपास्थित रहे। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा संस्था द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति आभियान पर भी चर्चा की गई। संस्थापक के.एल. अरोड़ा ने बताया कि संस्था निरन्तर वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की योजनाओं एवं कार्यप्रणाली से अवगत रहना चाहिए संस्था सरकार की योजनाओं को प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक तक सुगमता से पहुंचाने का प्रयास करेगी। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान पर बोलते हुए कहा कि संस्था द्वारा नशे के संबंध में स्कूली छात्रों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में काउंसलिंग सेशन चलाए जा रहे हैं। आवास विकास क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष मनचंदा ने कहा कि आवास विकास क्षेत्र द्वारा मासिक गतिविधियों की संख्या में वरिष्ठ नागरिकों को बैंक से संबंधित नवीन जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बने साथ ही उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। संरक्षक डॉ.पीके शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में बहुत से वरिष्ठ नागरिक जानकारी के अभाव में सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम का होना अति आवश्यक है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों एवं उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया जा सके। संस्था के उपाध्यक्ष स.संपूर्ण सिंह, वाइके गुप्ता, प्रेम प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष आरके जैन, गिरधारी लाल जसूजा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, प्रेमनाथ छोकरा, आरसी शर्मा, हरीश चावला, केएल दावड़ा ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर अनिल कुमार गर्ग, रामेश्वर प्रसाद, मूलचंद आनंद, अनिल तलूजा, विजय कुमार अरोड़ा, राजेश्वर प्रसाद बंधु, अमृतलाल अरोड़ा, लोकेश मलिक, संजय कुमार मित्तल, ओमपाल शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, सुधा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here