Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurपीएनबी डीएलआरएसी, डीएलआरसी-डीसीसी की बैठक सम्पन्न

पीएनबी डीएलआरएसी, डीएलआरसी-डीसीसी की बैठक सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। पी.एन.बी. आरसेटी की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (डीएलआरएसी एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यलय की डीएलआरसी/डीसीसी ) की बैठक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलैक्टेऊट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ के.के.पाण्डेय, आरबीआई के एजीएम मोती लाल, डीडीआईएफ आगरा, जिला विकास अधिकारी के.एन.पाण्डेय डीडीएम नाबार्ड अरविन्द निगम, अग्रणी जिला प्रबन्धक रंजीत कुमार, आरसेटी निदेशक स्वाती वर्मा और अन्य अधिकारी व बैंक डीसीओ आदि उपस्थित रहे। बैठक में एलडीएम ने बैकों के त्रैमासिक गतिविधियों के बारे में सीडीओ को अवगत कराया जिस पर सीडीओ ने प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही एनआरएलएम स्वंय सहायता समूहों के सीसीएल को शीघ्र अति शीघ्र कराने के निर्देश दिये। अन्य सरकारी योजनाओं में ऋण आवेदनों पर ध्यान देने को कहा गया है। साथ ही बैंक डीसीओ से अपने एटीएम की संख्या को बढाने का भी कहा गया। बैठक में आरसेटी निदेशक ने भी त्रैमासिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी कि सितम्बर त्रैमास में 7 बैचों में 230 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया इस प्रकार सितम्बर तक कुल 13 बैच में 417 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही आरसेटी द्वारा भेजी गई ऋण पत्रावलीयो के बारे मे जानकारी दी इस पर सीडीओ सहाब ने संबधित बैंक को निर्देश दिये कि ऋण पत्रावलीयो का निस्तारण शीघ्र करे। बैठक के अन्त में आरसेटी फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित अधिकारीगणों ने आभार वक्त किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular