पीएमवाई:सोशल आडिट टीम ने लाभार्थियों से की जनसुनवाई

0
203

अवधनामा संवाददाता

अधिकारियो ने लाभार्थियों से जानी योजना की हकीकत

अयोध्या। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तीन वर्षों में हुए कार्यो का विकास भवन सभागार में दूसरे चरण के विशेष सोशल ऑडिट के तहत जनसुनवाई लाभार्थियों पार्षदों सर्वेयरों, जेई,स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनधियों व डूडा के पीओ सहित सहयोगियो की उपस्थिति में किया गयागौरतलब हो कि मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2018,19, 20 व 21 की सोशल ऑडिट के दूसरे चरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई। इसका आयोजक क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ आवास व शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहा। जबकि प्रायोजक राज नगरीय विकास अभिकरण सूडा रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की निदेशक डा.अंजली मिश्रा विशिष्ट अतिथि कंसलटेंट सोशल ऑडिट मनीष सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीओ डूड़ा अयोध्या यामिनी रंजन ने किया। कार्यक्रम में अयोध्या नगर निगम के 3 वार्ड के पार्षद लाभार्थी आदि शामिल रहे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की निदेशक डाक्टर अंजली मिश्रा ने लाभार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी उन गरीब लोगों के लिए है जिनका पूरे देश में कोई मकान नही है। उन्होंने कहा की इस योजना का लाभ पात्र व्यक्ति स्वयं की जमीन पर मकान बनवाने या एक कमरे के मकान के विस्तार के लिए ले सकते है। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से भी अनुरोध किया कि अपने क्षेत्रों के पात्र लोगो को ही योजना का लाभ दिलवाए जिससे भविष्य में उन्हें किसी तरह का सामना न करना पड़े।सभी लाभार्थियों ने योगी और मोदी के कार्यों को सराहना किया। उपस्थित सभासदों से भी उन्होंने फीडबैक लिया। पार्षद चंदन सिंह ने कहा कि इस योजना में पार्षदों की भी रिपोर्ट ली जानी चाहिए जिससे वह सही पात्रों का चयन करने में विभाग की मदद कर सके। अयोध्या जनपद के पीओ डूडा यामिनी रंजन ने कहा कि इस योजना से गरीबों का काफी उत्थान हुआ है। उनको पक्का छत नसीब हुआ है। उनके जीवन स्तर में भी सुधार हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लाभार्थियों वा पार्षदों के प्रति आभार ज्ञापित किए। इस अवसर पर सीएलटीसी आशुतोष गुप्ता, सीएमएम गरिमा सरोज उपस्थिति रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here