भाजपा कार्यालय पर पीएम विश्वकर्मा योजना की कार्यशाला सम्पन्न

0
180

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की पीएम विश्वकर्मा योजना की कार्यशाला जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर संपन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नन्दलाल ने किया इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अमरनाथ यादव उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्यअतिथि जिला प्रभारी अमरनाथ यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल , पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, जिला प्रवासी मधुकर पाण्डेय ने पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया।
पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यशाला का संचालन जिला संयोजक शंम्भूनारायण सिंह ने किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि जिला प्रभारी अमरनाथ यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना के बारे में संक्षिप्त में बताया इसमें विभिन्न लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव और बिना किसी गारंटी के ऐसे छोटे कारीगरों को लिए ऋण देने का कार्य कर रहा है, फिर चाहे वह मिट्टी के बर्तन बनाने वाला हो, बाल काटने वाला नाई हो, नाव बनाने वाला हो, मछली का जाल बनाने वाला हो,टूलकिट निर्माता हो,मिट्टी के खिलौने बनाने वाला हो,ताला बनाने वाला हो, राजमिस्त्री हो, मोची हो, मूर्तिकार, लोहार, कुम्हार, सुनार, धोबी, दर्जी, माली व अन्य कोई हो इस योजना का लाभ सीधे उसको मिले। इस ओर हम सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान देना है, इस योजना से वंचित लोगो को योजना का पूरा लाभ पात्र व्यक्ति को मिल सके इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहंुचकर योजना के विषय मे बताना और इस योजना से पात्र व्यक्तियों को लाभ पहंुचे इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार कर काम करने की आवश्यकता है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा 126 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इन योजनाओं का लाभ सीधेे लाभार्थियों को मिल रहा है, यह योजना 17 सितंबर 2023 को लागू हुई इसमे अभी तक 18 प्रकार के व्यवसाईयों को लाभ दिया जायेगा अतः आप सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि इस का प्रचार प्रसार करते हुए लाभार्थियों का सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण कराते हुए उन्हे लाभान्वित करने मे अपना योगदान प्रदान करें।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने बताया कि आगामी सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के एक एक प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है जिसे आगामी होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके आगे कहा कि जब तक देश के परंपरागत कारीगर शिल्पकार उद्यमी आर्थिक रुप से मजबूत नही होंगे तब तक देश आर्थिक महाशक्ति नही बन सकता है। पीएम विश्वकर्मा योजना के जरीए ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों पर फोकस करना जिससे गांव के शिल्पकारों को उनके यहां ही रोजगार का भरपूर अवसर प्राप्त हो सके। भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर अभियान चलाकर शिल्पकार व कारीगरों को योजना से जोड़नें के लिए प्रेेरित करेगी साथ ही सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
कार्यशाला मे मुख्यरुप से घोरावल विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्रवण जी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, पूर्व विभाग संगठन मंत्री नागेश्वर जी, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, नरेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, लोकसभा विस्तारक सागरमणी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, ई0 रमेश पटेल, अशोक कुमार मौर्या, रंजना सिंह, जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, रामसुन्दर निषाद, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण सिंह, विनोद पटेल, गुडिया वर्मा, कन्हैया जायसवाल, राकेश मेहता, अनूप तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, कमलेश चौबे, सुरेन्द्र अग्रहरी, सोना बच्चा अग्रहरी, ओमप्रकाश यादव, राजन चौधरी, पुष्पा सिंह, गुडिया तिवारी, रुबी गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here