अवधनामा संवाददाता
अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार की सराहनीय पहल
ललितपुर। पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग के अधिकारियों अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी एवं विद्युत रीडर्स का प्रशिक्षण शिविर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी ललितपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण शिविर में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 13 फरवरी 2024 को नई दिल्ली में किया गया था। इस योजना में ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ता जिनके यहां आवासीय विद्युत कनेक्शन है उनको अनुदान के आधार पर उनकी छत पर सोलर पैनल प्लांट की स्थापना कराई जाएगी। इसमें अधिकतम 75% तक की अनुदान धनराशि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। योजना के लिए पीएम सूर्य घर का पोर्टल विकसित किया गया है जिस पर उपभोक्ता अपने स्वयं के मोबाइल से अथवा लोकवाणी केंद्र से आवेदन कर सकता है । आवेदन के पश्चात उसका स्थलीय निरीक्षण विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा और उपयुक्तता पाए जाने पर उसके यहां उपभोक्ता द्वारा चयनित वेंडर से छत पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी। एक बार सोलर पावर प्लांट की स्थापना हो जाने पर उसके अनुदान की धनराशि उपभोक्ता के निर्धारित बैंक खाते में कर दी जाएगी। योजना के प्रथम चरण में जनपद ललितपुर में 10000 विद्युत उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी राजेश कुमार बघेल द्वारा योजना से संबंधित मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया और सभी प्रशिक्षार्थियों द्वारा किये गए प्रश्नों का समाधान किया गया। आगामी 2 जून 2024 से बिल रीडर्स द्वारा विद्युत बिल वितरण के समय समस्त पात्र उपभोक्ताओं को इसके संबंध में जानकारी दी जाएगी और इच्छुक उपभोक्ताओं का आवेदन भी कराया जाएगा प्रशिक्षण शिविर में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडे , अधिशासी अभियंता विद्युत खंड प्रथम एवं अधिशासी अभियंता विद्युत खंड द्वितीय के साथ विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी एवं उपखंड अधिकारी उपस्थित रहे।