पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में दो दिन चलने वाले संकुल स्तरीय बरौनी संकुल द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव का उद्घाटन समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि वैभव चौधरी जिला पदाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि डी के चौधरी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय,डॉ.अरुणिमा कुमारी प्राचार्य कृषि महाविद्यालय अगवानपुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पी के चौधरी, पर्यवेक्षक रजनीश कुमार त्रिपाठी प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गड़हरा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जिसमें इन बच्चों के द्वारा वंदना के साथ-साथ भाव नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया।सर्वप्रथम विद्यालय के कप्तान छात्र गौरव देव एवं छात्रा स्वस्ती शशि के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं पर्यवेक्षक को बैज पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ए के झा के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पाग पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या मोनिका पांडेय के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा पर्यवेक्षक का पौधा देकर हरित स्वागत किया गया।सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों का प्राचार्या द्वारा पुष्पगुच्छ एवं बैज के द्वारा स्वागत किया गया। विशेष निर्णायक मंडल में प्रोफेसर गौतम कुमार सिंह विभागाध्यक्ष संगीत विभाग एसएनएस आरकेएस कॉलेज एवं प्रोफेसर भारती कुमारी विभागाध्यक्ष संगीत विभाग मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा का प्राचार्या द्वारा स्वागत किया गया।