पीएम मोदी छात्रों को देंगे परीक्षा के तनाव को भगाने का मंत्र

0
172
National

नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को छात्रों के साथ बातचीत और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देते दिखेंगे। इस दौरान वह छात्रों के सवालों के जवाब भी देते दिखेंगे।

पीएम की छात्रों के साथ होने वाली परीक्षा पे चर्चा के लिए इस बार देश और विदेश के 2.27 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने अपने पंजीयन कराए है। जो एक रिकार्ड है। भारत मंडपम में आयोजित होने इस कार्यक्रम के लिए तीन हजार छात्रों को चुना गया है, जो इसे सीधे देख और सुन सकेंगे।

इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पीएम की छात्रों के साथ परीक्षा पर होने वाली इस चर्चा को देखने को अनुरोध किया। इसके साथ ही देश भर के स्कूलों, विश्वविद्यालयों में भी इसे दिखाने के लिए कहा है।

पीएम मोदी का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण है। उन्होंने इसकी शुरूआत 2018 से की थी। उसी समय से यह छात्रों के बीच लोकप्रिय है। इसके लिए छात्रों को लंबे समय से इंतजार रहता है। कार्यक्रम की लोकप्रियता को हर साल इसके बढ़ने वाले पंजीयन से देखा जा सकता है। पिछले साल इस चर्चा के लिए 31 लाख छात्रों ने पंजीयन कराए थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here