PM Modi ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, बोले – पात्र हैं तो जल्द लगवाएं टीका

0
138

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कोविड – 19 के बढ़ते संक्रमण के बीच गुरूवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 टीके की दूसरी डोज ली। इसके साथ पीएम ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए सभी पात्र लोगों से लगवाने की अपील की। बता दें कि पीएम मोदी ने वैक्सीन की पहली खुराक एक मार्च को ली थी।

इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के कुछ तरीकों में टीकाकरण भी एक तरीका है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीके को लगवाए। इसक लिए कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण कराएं।’

पीएम ने टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। पीएम ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोवैक्सीन का टीका लगवाया है। उन्हें जिन दो नर्सों ने टीका लगाया वे पुडुचेरी की पी निवेदा और पंजाब से निशा शर्मा हैं। निवेदा एक मार्च को उन्हें टीका लगाने वालों में भी शामिल थीं।

इस दौरान सिस्टर निशा शर्मा ने कहा कि, ‘मैंने आज पीएम को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी। इस दौरान उन्होंने हमसे बात भी की। मेरे लिए यह एक यादगार पल था क्योंकि मुझे उनसे मिलने का मौका मिला।’

वहीं, सिस्टर पी. निवेदा ने कहा कि ‘पीएम को कोरोना की पहली-दूसरी डोज दी गई। आज मुझे उनसे मिलने और दूसरी बार टीका लगाने का एक और मौका मिला। मैं एक बार फिर से उत्साहित हूं। उन्होंने हमसे बात की और हमने उनके साथ तस्वीरें भी खिचवाई ।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक एक मार्च को ली थी। उस दौरान एम्स में पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ की पहली डोज लगाई थी। पहली डोज लेने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी मैंने एम्स में कोरोना की पहली डोज ली है।

उन्होंने ट्वीट किया था कि यह वाकई प्रशंसनीय है कि डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में बेहतर काम किए हैं। लोगों से अपील है कि जो इसके पात्र हैं वह वैक्सीन जरूर लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाएं।

बता दें कि देश में अब तक 9 करोड़ लोगों को टीका लगवाया जा चुका है । स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अभी तक 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here