31 हजार करोड़ के आठ प्रोजेक्ट की PM मोदी ने की समीक्षा

0
208

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर में फैले आठ प्रोजेक्ट में लगने वाली 31 करोड़ रुपए की राशि के संबंध में ‘प्रगति बैठक’ आयोजित की। बैठक में सभी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई

एजेंसी के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये प्रोजेक्ट देश के विकास और तरक्की से जुड़े हैं। जिनमें मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, दो राष्ट्रीय राजमार्ग, जल आपूर्ति एवं सिंचाई शामिल हैं। ये परियोजनाएं देश के सात राज्य बिहार, झारखंड, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात एवं महाराष्ट्र में लागू होंगी।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पोर्टल उपग्रह इमेजरी जैसी प्रौद्योगिकियों के साथ मिलकर परियोजनाओं के लिए स्थान और भूमि आवश्यकताओं से संबंधित कार्यान्वयन और योजना के विभिन्न मुद्दों को संबोधित करने में मदद कर सकता है।

एजेंसी के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि सिंचाई परियोजनाओं के लिए, उन्होंने सलाह दी कि जहां सफल पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य किया गया है, वहां हितधारकों के दौरे आयोजित किए जाएं।

ऐसी परियोजनाओं का परिवर्तनकारी प्रभाव भी दिखाया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि यह हितधारकों को परियोजनाओं के शीघ्र निष्पादन के लिए प्रेरित कर सकता है। बातचीत के दौरान, उन्होंने ‘यूएसओएफ परियोजनाओं के तहत मोबाइल टावरों और 4जी कवरेज’ की भी समीक्षा की।

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के अंतर्गत, मोबाइल कनेक्टिविटी की संतृप्ति के लिए 24,149 मोबाइल टावरों वाले 33,573 गांवों को कवर किया जाना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here